दूर देश से तुम्हारी सोंधी गंध पीकर
मैं भेजता हूँ तुम्हे प्यार
बरसात में तुम कमर भर पानी के नीचे भी ठोस थी
हम निर्भय जल में नहाते थे
उसी समय ऊँचे पर किसान तुम्हारा कलेजा
चीरकर बो जाता था हरियाली
हम खेतों में लुका छिपी खेलते थे
कच्चे दाने भूनकर खाते थे
आसमान से बरसती आग की तपिश में
तुम्हारा कलेजा फट जाता था
छाती पर पपड़ियाँ उभर आती थीं
हम परतदार मिट्टी घर लाते थे
देह चिकनी करते थे
मैं देखता हूँ उस किसान के आर पार
सब कुछ उपजाने का दर्प और
सब कुछ लुट छिन जाने का दैन्य
उसकी आँखों में पीड़ा का एक अपार समुद्र दिखता था
मेरे मन में एक निगाह में एक साँस में
सब कुछ पी लेने की इच्छा उठती थी
कहीं हम भी तो चीरे नहीं जा रहे
अगर बन सकें खाद पानी मिट्टी
अगले जमानों के लिए हम
तो यही बहुत होगा
उस किसान की पीड़ा कम करने के लिए
जंगल नदी पहाड़ लाँघते जैसे पहुँची है तुम्हारी गंध
वैसे पहुँचेगा मेरा प्यार
मैं भेजता हूँ तुम्हे प्यार
No comments:
Post a Comment