हिंजड़ों के लिये जिंदगी कभी आसान नहीं रही । पारंपरिक समाज से बहिष्कृत यह समुदाय अपनी जीविका के लिये जबरन पैसा वसूलने की कला सीख गया । अब उसकी यही कला नये दौर में उसकी आजीविका का नया स्रोत खोल रही है । दरअसल निजी बैंक उदार होकर कर्ज बाँटने के बाद अनुदार होकर उसकी वसूली कर रहे हैं । वसूली के लिये हिंजड़ों को कमीशन पर ठेका दे रहे हैं । खबर यह है कि कुछ सरकारी बैंक भी इस साधन को आजमाने में कोई बुराई नहीं देखते । आशंका यह है कि जिस उदारता से रिलायंस ने अपना पोस्ट पेड कनेक्शन बाँटा और जिस उदारता से लोगों ने इसका उपयोग किया उसके चलते बिलों की वसूली तकरीबन असभव हो गयी । अदालत की शरण में कंपनी गयी तो मुकदमे लड़ने में उसकी हालत खराब हो जायेगी । इसलिये वह भी बिल वसूली के इस तरीके को आजमाने के बारे में सोच रही है । खबर यह भी है कि कई लोग लिंग परिवर्तन कराकर यह नया रोजगार पाना चाह रहे हैं ।
No comments:
Post a Comment