जहां कहीं भी जाओ आप
सबको फोन पर देखो आप
अभी किसी को समझ न आए
इसमें खतरा खाते आप
जैसे जैसे अपना सब कुछ
फोन पर ही रखते आप
उसी तरह से सभी लुटेरे
प्लान बनाकर करते पाप
पैसा रुपया सबको प्यारा
बैंक का खाता होता साफ
कोई भी सामान मंगाओ
कंपनी दे दे खोटा माल
भला यही है इसमें बरतो
सावधानी भरपूर आप।
No comments:
Post a Comment